UP Election 2022: प्रयागराज में हण्डिया विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर होगा पुनर्मतदान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 09:40 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के लिये तीन मार्च को होने वाले मतदान के साथ पांचवें चरण में सम्पन्न प्रयागराज की हण्डिया विधानसभा के एक बूथ पर पुनर्मतदान कराया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-311-प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर, हण्डिया पर 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद किन्ही कारण से जरूरी दस्तावेज गुम हो जाने के कारण उक्त मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।       

उन्होंने कहा कि पुनर्मतदान तीन मार्च को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। इस कृत्य के लिए दोषी के विरूद्ध आवश्यक विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static