शहीद के गांव पहुंचे सांसद-विधायकों पर भड़के ग्रामीण, की CM को बुलाने की मांग

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 08:00 AM (IST)

आगरा: पाकिस्तान की सरहद पर शहीद हुए लखनपुर गांव के बीएसएफ जवान देवेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार अभी तक नहीं हो पाया है और शहीद के गांव पहुंचे सांसद-विधायकों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गांव में बुलाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण शहीद के अंतिम संस्कार की जगह उनका समाधि स्थल बनाने और उनके परिजनों को आर्थिक मदद देने समेत अन्य मांगें पूरी होने के आश्वासन के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कर रहे हैं।

आगरा के इस सपूत की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह बुधवार सुबह गांव पहुंची। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए गांव में लोगों का तांता लगा हुआ था। मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारी परिजनों से बातचीत कर उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे रहे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इस संबंध में थाना सिकंदरा के निरीक्षक अजय कौशिक ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए सांसद और विधायकों के पहुंचने पर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने आगरा-दिल्ली हाईवे पर शास्त्रीपुरम ओवर ब्रिज के पास जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static