UP Top 10 News: CM योगी ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों को लेकर दिए सख्त निर्देश, छात्र थप्पड़ मामला में SC ने यूपी सरकार को लगाई फटकार

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 06:23 PM (IST)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिवों के साथ विभागवार कर्मियों की व्यवस्था की समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि शासकीय विभागों में मानव संसाधन का अभाव विभागीय कार्यक्षमता और जनहित पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

ड्यूटी के दौरान गायब रहने वाले 724 सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाईः ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश में सेवा से नदारद सात सौ से अधिक सरकारी डॉक्टरों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए अन्य कदमों के साथ साथ राज्य के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी चल रही है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा महकमा संभाल रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह जानकारी दी।

Crime: लड़की को धोखे से बुलाकर किया गैंगरेप, कार में जबरन बैठाकर ले गए आरोपी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता ने यह आरोप लगाया है कि जबरन युवती के साथ कुछ युवकों द्वारा कार में गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया।

टिकट कटने वाली सवाल पर तिलमिलाएं बृजभूषण, कहा-  कौन कटवा रहा है मेरा टिकट, क्या आप काटेंगे?
जैसे-जैसे साल 2024 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासी गलियारो में लोकसभा चुनाव का रंग चढ़ता जा रहा है। पक्ष -विपक्ष के द्वारा एक दूसरे पर लगाए जा रहे हैं। इसी बीच BJP के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से पत्रकार ने उनके टिकट कटने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपने अंदाज में ही जवाब दिया कि  'कौन कटवा रहा है मेरा टिकट... क्या आप काटेंगे?'  बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगे।

Ghaziabad: राजनाथ सिंह ने हिंडन एयरबेस में ‘भारत ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम का किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हिंडन एयरबेस पर आयोजित एक ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी क्षेत्र और कुछ स्टॉल का भी दौरा किया। डीएफआई के एक अधिकारी ने बताया कि 75 ड्रोन का स्थैतिक प्रदर्शन किया जा रहा है और 50 से अधिक ड्रोन का हवाई प्रदर्शन किया जाएगा।

पहले Facebook पर वीडियो कॉल कर ‘साइबर रेप' में फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर वाणिज्य मंत्रालय के कंसल्टेंट से ठगे 22 लाख 79 हजार रुपए
अश्लील फोटो सोशल मीडिया के विविध मंचों पर प्रसारित करने का डर दिखाकर साइबर जालसाजों ने एक पूर्व अधिकारी (सेवानिवृत्त) से 22 लाख 79 हजार 20 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जालसाजों ने पीड़ित से 6 खाते में कई बार में रकम हस्तांतरित करवाया। पीड़ित पर जब और रकम हस्तांतरित करने का दबाव बनाया जाने लगा तो उन्हें ठगी की आशंका हुई और उन्होंने मामले की शिकायत साइबर अपराध थाने में की।

केशव प्रसाद मौर्य  का दावा- '2024 में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती'
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमरोहा दौरे पर रविवार को आए थे। जोया रोड़ स्थित पुलिस लाइन के मैदान में सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह सबसे पहले भाजपा कार्यालय पहुंचे वहां कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने विजय श्री का घोष किया।

छात्र थप्पड़ मामला: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई यूपी सरकार को फटकार, जांच के लिए IPS अधिकारी नियुक्त करने का दिया निर्देश
उच्चतम न्यायालय ने मुजफ्फरनगर में एक शिक्षिका के निर्देश पर स्कूल के एक छात्र को सहपाठियों द्वारा थप्पड़ मारे जाने के मामले को बेहद ‘‘गंभीर'' करार दिया और सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को मामले की जांच के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति पंकज मित्तल की पीठ ने निर्देश दिए कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी शीर्ष अदालत में रिपोर्ट दाखिल करेंगे।

जाटों ने आरक्षण के लिए फिर भरी हुंकार, नरेश टिकैत बोले- जाटों का हक है आरक्षण
अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रांतीय सम्मेलन में जाटों ने आरक्षण के लिए एक बार फिर हुंकार भरी है। वक्ताओं ने कहा कि अब आरक्षण के लिए वे बलिदान से पीछे नहीं हटेंगे। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और सम्मेलन के मुख्य वक्ता नरेश टिकैत ने जाटों को आरक्षण दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि इस कौम का हर क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान रहा है और आरक्षण उनके समाज का हक है।

भाजपा विधायक के सरकारी आवास में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी श्रेष्ठ तिवारी (30) के रूप में हुई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static