UP Top Ten: आज देव दीपावली पर काशी में भव्य आयोजन, बीजेपी ने बनाई नई रणनीति....Guru Nanak Jayanti पर बोले CM योगी

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 05:28 PM (IST)

UP Top Ten: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज यानी 27 नवंबर (सोमवार) को देव दीपावली को बेहद दिव्य और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। पूरे शहर को लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। योगी सरकार देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन करेगी। इनमें एक लाख दीप गाय के गोबर के बने होंगे। साफ़ सफाई करके तिरंगा स्पायरल लाइटिंग से शहर व घाट सजाए गए हैं।

Guru Nanak Jayanti पर बोले CM योगी- 'सिख आज पूरी दुनिया में छाये, पर मुगलों का कहीं अता-पता नहीं'
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मुगलों और सिखों के बीच हुए संघर्ष की याद दिलाते हुए सोमवार को कहा कि आज सिख पूरी दुनिया में छाये हुए हैं, मगर मुगलों की सत्ता का कहीं अता-पता नहीं है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

BJP की नई रणनीति! लोकसभा चुनाव से पहले बागियों की घर वापसी, आज अवध क्षेत्र के बागियों को दिलाई गई पार्टी की सदस्यता
भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले पिछले दिनों पार्टी से निकाले गए बागियों की घर वापसी कर रही है। पार्टी ने मन बनाया है की नगर निकाय चुनाव के दौरान निकाले गए बागियों को वापस पार्टी में लाया जाएगा। इनकी संख्या तकरीबन 5 हजार हैं। इसी के चलते आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में अवध क्षेत्र के 30-35 बागियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

CM योगी ने कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) और गुरू नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में इस अवसर का विशेष महत्व है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए कर रहे थे जासूसी,  UP ATS ने 2 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित रूप से जासूसी करने एवं आतंकवाद का वित्त पोषण करने के आरोप में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। एटीएस मुख्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, एटीएस ने पंजाब के भटिंडा के निवासी अमृत गिल उर्फ अमृत पाल (25) और गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीदनगर निवासी रियाजुद्दीन (36) को गिरफ्तार किया है।

आज कार्तिक पूर्णिमा पर मथुरा पहुंचे आदित्य ठाकरे और प्रियंका चतुर्वेदी, बांके बिहारी मंदिर में किए भगवान के दर्शन
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व पर्यटन व पर्यावरण मंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

उपभोक्ता अब घर बैठे बना सकेंगे अपना बिजली बिल, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लांच किया कन्ज्यूमर ऐप
बिजली उपभोक्ता अब घर बैठे अपना बिजली बिल बना सकेंगे। ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं को ट्रस्ट बिलिंग (स्वयं बिजली बिल बनाने) की सुविधा उपलब्ध कराई है। घरेलू उपभोक्ता व वाणिज्यिक श्रेणी के 9 किलोवाट भार तक के उपभोक्ता ट्रस्ट बिलिंग का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए ऊर्जा विभाग ने मोबाइल एप तैयार किया है।

भाजपा सांसद ने की सीएम योगी से शिकायत कहा- कार्यक्रमों में नहीं बुलाते अधिकारी
गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वीके सिंह ने अधिकारियों द्वारा उन्हें क्षेत्र में होने वाले शिलान्यास और उ‌द्घाटन कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कथित तौर पर शिकायत की है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इस शिकायत पर 'कारण बताओ' नोटिस जारी करके सात दिन के अंदर जवाब मांगा है।

प्रयागराज: गर्दन काटने वाले बीटेक छात्र पर नया खुलासा, चार दिन पहले लगाया था मौलाना की तकरीर का स्टेटस
उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में परिचालक पर हुए हमले के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, चापड़ से हमला करने वाला बीटेक छात्र लारैब हाशमी ने 4 दिन पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कट्टरपंथी मौलाना की तकरीर पोस्ट की थी। इस बात का खुलासा एटीएस ने की है।

अचानक नल से दूध निकलता देख टूट पड़े लोग! बोतलों-लिफाफों में भरकर ले जाने लगे घर, सच्चाई पता चलने पर उड़े होश
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हैंडपंप (नल) से अचानक सफेद पानी निकलने लग गया। लोग पानी को दूध समझकर बाल्टी, बोतलों और लिफाफों में भरकर अपने घरों में ले जाने लग गए। देखते ही देखते हैंडपंप से निकल रहे दूध की बात आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो सच्चाई सामने आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static