UP निकाय चुनाव में भाजपा के बागी नेताओं ने बढ़ाई टेंशन, 55 बागियों को भाजपा ने किया बाहर
punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 04:53 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण का मतदान होना है और ऐसे में भाजपा के लिए बागी मुसीबत बनते हुए नजर आ रहे हैं। कई जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता खुद या अपने रिश्तेदार के लिए चुनाव मैदान में डट कर चुनावी गणित बिगाड़ रहे हैं।भाजपा के बड़े नेताओं ने बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने की काफी कोशिश भी की। मगर कामयाबी नहीं मिली, जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर 55 बागियों नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया दिया है। जिन बागी नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला गया है उनमें इटावा, औरैया, पीलीभीत, आजमगढ़, बरेली के नेता शामिल हैं।
इससे पहले भी पहले चरण में 100 से अधिक बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। सूत्रों की मानें तो ये बागी भाजपा के प्रत्याशियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को आएगा, लेकिन भाजपा के लिए बागी और मत प्रतिशत चिंता की लकीर बनती जा रही है। क्योंकि रूठे हुए भाजपा नेताओं को मनाने के बाद अब बागी नेता और कार्यकर्ता पार्टी की ओर से उतारे गए प्रत्याशियों पर भारी पड़ सकते है।
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। इस चरण में नौ मंडलों के 38 जिलों में मतदान होगा। इनमें 7 नगर निगम हैं। यहां महापौर और 590 नगर निगम वार्डों के लिये मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इन 07 नगर निगमों में 6111 मतदान स्थल 1798 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 3969294 पुरुष मतदाता एवं 3457512 महिला मतदाता हैं।