UP में लगे ''पाकिस्तान जिंदाबाद'' के नारे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, भाजपा नेता की FIR पर एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 01:27 PM (IST)

चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद से एक चौंकाने वाला वीडियो आया है। जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कुछ किशोर लगा रहे हैं। आपको बता दें कि चित्रकूट के नींबूहापुरवा गांव के पास एक वीडियो वायरल होने के बाद जिले में सनसनी फैल गई है। जिसमें कुछ नाबालिग किशोर कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते दिख रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर भी किंग मुबारक भाई नाम आईडी से अपलोड हुआ है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए चित्रकूट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। कोतवाल उपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी किशोर नाबालिग हैं और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और पुलिस चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। वहीं भाजपा के सभासद पवन बद्री ने कर्वी कोतवाली में इस वायरल वीडियो को लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि पंजाब केसरी टीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static