गंगा एक्सप्रेस-वेः मेगा प्रोजेक्ट में 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगी योगी सरकार

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 02:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे से विकास को नई गति मिलती दिख रही है। जिसमें 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी प्रोजेक्ट के हर पैकेज में चार-चार के हिसाब से 48 जूनियर इंजीनियर सिविल तैनात होंगे। 36 सहायक अभियंता, 16 अधिशासी अभियंता, 4 अधीक्षण अभियंता, दो मुख्य अभियंता सिविल तैनात होंगे। बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे जैसी मेगा परियोजना के लिए 211 पदों का सृजन किया जाएगा। यह सभी कार्मिक यूपीडा को दिए जाएंगे। एक्सप्रेसवे के लिए यूपीडा को ग्राम सभा की जमीन भी मुफ्त दी जाएगी।

औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया। इसके मुताबिक वित्त, लेखा , राजस्व व अन्य क्षेत्र के कार्मिकों के लिए पदों का सृजन अलग प्रस्ताव के जरिए वित्त विभाग की सहमति से किया जाएगा। इसमें एक्सप्रेस-वे के हर पैकेज में चार-चार के हिसाब से 48 जूनियर इंजीनियर सिविल तैनात होंगे। 36 सहायक अभियंता, 16 अधिशासी अभियंता, 4 अधीक्षण अभियंता, दो मुख्य अभियंता सिविल तैनात होंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static