GST दरों में कटौती से अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई ऊर्जा: बीजेपी प्रवक्ता एस. एन. सिंह

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 02:32 AM (IST)

Deoria News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एस. एन. सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में की गई हालिया कटौती भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। उन्होंने इसे नीतिगत सुधारों की दिशा में एक ठोस कदम बताया। देवरिया में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। ऐसे में जीएसटी काउंसिल द्वारा की गई कर दरों की समीक्षा और कटौती, उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापार और उद्योग क्षेत्र के लिए भी राहत लेकर आई है।

नीतिगत फैसलों से बढ़ा वैश्विक विश्वास
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा सरकार की ओर से लिए जा रहे नीतिगत निर्णयों के चलते देश में आर्थिक स्थिरता और निवेश का माहौल मजबूत हुआ है। जीएसटी में दरों की यह कटौती उद्योग जगत को सकारात्मक संकेत देती है और देश में उत्पादन एवं खपत को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम मेक इन इंडिया, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसी योजनाओं को और गति देगा, जिससे निवेशकों का विश्वास भी बढ़ेगा।

क्या बदलेगा इस निर्णय से?

  • आम जनता को सस्ती सेवाओं और उत्पादों का लाभ मिलेगा
  • लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) को राहत मिलेगी
  • बाजार में खपत को बढ़ावा मिलेगा
  • राजस्व संग्रहण में सुधार की संभावना


सरकार की सोच: विकास के साथ संतुलन
सिंह ने कहा कि सरकार विकास और जनसरोकारों के बीच संतुलन बना रही है। जीएसटी दरों में बदलाव इसी सोच का हिस्सा है, जिससे देश की आर्थिक रफ्तार बनी रहे और आम नागरिक को भी राहत मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static