रिश्ते तार- तार! सगे दादा ने पोती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता को धमकाया फिर जानिए कैसे खुला राज

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:50 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सगे बुजुर्ग दादा ने अपनी की नाबालिग पोती को हवस का शिकार बना डाला। उसके बाद आरोपी दादा ने पीड़िता को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी नाबालिग ने मौके पर किसी को कुछ नहीं बताया। जब पीड़िता के माता पिता घर आए और बेटी को मायूस देकर पूछा तो बच्ची ने कलयुगी दादा की करतूत को बता दिया। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर दरिंदे को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी हास्पिटल भेजने की तैयारी पुलिस ने की है।

पीड़िता को आरोपी ने चुप रहने की दी धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक घटना जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में तेरह साल की मासूम बच्ची अपने परिजनों के साथ रहती है। घर में माता पिता और भाई के अलावा चाचा व 63 साल का बुजुर्ग दादा भी रहता है। बुजुर्ग दादा ने घर में अपनी सगी मासूम पोती को अकेला देख अपनी हवश का शिकार बना डाला। दरिंदगी की घटना को अंजाम देने के बाद बच्ची को चुप रहने के लिए धमकाया भी गया।

 पड़ोसियों ने आरोपी को पीटा
हैवानियत की पोल खुलते ही आरोपी भागने लगा तभी उसे पकड़कर पड़ोसियों ने धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने बताया कि काम के सिलसिले में घर के लोगों के बाहर जाने के बाद दादा ने पोती के साथ कई बार दरिंदगी की है। किसी को कुछ न बताने के लिए बच्ची को धमकी दी गई थी। लेकिन आज बच्ची ने पूरा सब कुछ बता दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static