रिश्ते तार तार!  सगे फूफा ने ढाई वर्ष की मासूम बच्ची से की हैवानियत... खून से लथपथ घर में मिली बेटी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:53 AM (IST)

कुशीनगर (अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ढाई साल की मासूम भतीजी को सगे फूफा ने हवस का शिकार बना डाला। आरोपी फूफा ने इस घटना को उसे वक्त अंजाम दिया जब मां खेतों की तरफ काम करने के लिए गई हुई थी इसी दौरान मासूम को अकेला पाकर हैवान फूफा ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

 

https://www.punjabkesari.in/national/news/akhilesh-yadav-is-not-only-a--traitor-of-ram--but-also-a--traitor-2232668

घटना के दौरान घर में अकेली थी बच्ची
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर एक दिन पहले घर पर पहुंचे फूफा ने ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि हैवान फूफा ने इस पूरी वारदात को उस समय अंजाम दिया जब मां खेतों में घास काटने के लिए गई हुई थी।

खून से लथपथ घर में पड़ी थी नाबालिग
इस घटना की जानकारी तब हुई जब मां खेतों से काम कर वापस लौटी तो देखा की मासूम बच्ची खून से लथपथ घर में पड़ी हुई थी जिसके बाद मां उसे आनन फानन में लेकर अस्पताल पहुंची और इलाज के बाद इस पूरी घटना की जानकारी उसने पुलिस को दी। इस पूरे घिनौने वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फूफा मौके से फरार हो गया है।

मां ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई की मां
पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गया है। पीड़िता का मेडिकल कराने की प्रक्रिया में जुट गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static