Sanp Ka Video: ये कैसी पागलपंती...रील बनाने के लिए बच्चे पर सांप छोड़ दिया, VIDEO देख हिल जाएंगे आप

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 11:57 AM (IST)

Sanp Ka Video Viral: आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसी घटना या रील वायरल होती रहती है जिसे देखकर लोग खुश होते है या हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो में एक बच्चा एक जहरीले सांप के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में बच्चा एक कुर्सी पर बैठा हुआ है, और बगल में एक सांप आराम से बैठा हुआ है. पहले तो बच्चा उसे खिलौना समझकर उसके पास जाता है, लेकिन जब सांप हिलता है, तो बच्चा घबराता जाता है। 

वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद से लोग यह भी कह रहे हैं कि यह एक लापरवाही है ऐसे करने से बच्चे की जान भी जा सकती थी। वहीं, दूसरे यूज़र ने कहा, ‘ऐसे वीडियो बनाने से किसी की जान जा सकती है। बच्चा अनमोल है और उसकी जगह कोई नहीं ले सकता.’ हालांकि, कुछ लोग बच्चे के आत्मविश्वास की तारीफ भी कर रहे थे, उन्होंने कहा कि बच्चे का धैर्य सचमुच अद्भुत था, लेकिन यह भी माना कि यह खतरे से भरा था।

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivek Kumar (@vivek_choudhary_snake_saver)

किसी ने सांप को पकड़ा
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर  @vivek_choudhary_snake_saver नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को लेकर बहस चल रही है कि सांप सच में जहरीला था या उसके नुकीले दांत निकाल दिए गए थे।  फिर भी, सभी का यही मानना है कि इस तरह के खतरनाक वीडियो बनाना लोगों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static