यात्रियों के लिए राहत भरी खबर: इंडियन रेलवे ने फिर से शुरु की जनरल टिकट की सुविधा,1 मार्च से कर सकेंगे यात्रा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 03:50 PM (IST)

लखनऊ: इंडियन रेलवे ने होली से पहले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, कोरोना काल से बंद सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा को पुनः चालू कर दिया है। यह सुविधा 1 मार्च यानी आज से यात्रियों को मिलेगी। बता दें कि कोरोना संकट के दौरान इंडियन रेलवे ने सभी ट्रेनों में जनरल सेवा को बंद कर दिया था। कोरोना संक्रमण में आई कमी के बाद कुछ ट्रेन को चलाई गई बावजूद भी इन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा नहीं दी गई। वजह यह रही कि जिससे कि कोरोना संक्रमण के दर में वृद्धि न हो। फिलहाल तीसरी कोरोना संक्रमण की दर में आई कमी के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों में जनरल टिकट शुरु कर दी है।
बता दें कि रेलवे से लाखों लोग प्रतिदिन यात्रा करते है। लेकिन कोरोना संकट के दौरान बिगड़े हालात को देखते हुए सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। कोरोना की दूसरी लहर में राहत मिलने के बाद से रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई थी। जिसमें जनरल टिकट की सुविधा नहीं थी। रिजर्वेशन के बाद ही किसी ट्रेन में यात्री सफर कर सकता था। लेकिन अब रेलवे सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा दे दी है जिसे लाखों लोगों को फायदा होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

पाक प्रधानमंत्री सितंबर मध्य तक अगले सेना प्रमुख के नाम पर फैसला लेंगे : रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा