Breaking News: डूंगरपुर केस में आजम खान को राहत, MP-MLA कोर्ट ने किया बरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 03:31 PM (IST)

Azam Khan: सीतापुर जेल में बंद आजम खान के खिलाफ 2019 में दर्ज हुए डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक और मामले में रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने बरी कर दिया है।  कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी थी और आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आजम खान सीतापुर जेल से पेश हुएओ। बता दें डूंगरपुर प्रकरण में कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें से 5 में कोर्ट फैसला सुना चुकी है।

दरअसल, आजम खान सहित 6 लोगों पर पर थाना गंज में मुकदमा कायम हुआ था। इस मामले में डूंगरपुर बस्ती खाली कराने में लूटपाट, मारपीट सहित कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज हुआ था। आज जिस मामले फैसलाआय़ा है उस मामले में वादी इदरीश ने आरोप लगाया था कि सपा काबीना मंत्री रहते डूंगरपुर बस्ती को खाली करवाया गया था।

 इस दौरान आजम खान, उनके करीं सीओ आले हसन और अन्य समर्थकों ने उनके घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट की। इसके बाद जबरन उनके घर को खाली करवाया गया। 

यह भी पढ़ें:-  Today Weather News: यूपी में आज से इतने दिन तक बारिश... राजधानी बना तालाब, हजरतगंज में डूबी गाड़ियां

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में जोरदार बारिश से विधानसभा में पानी घुसा, CM योगी की गाड़ी को दूसरे गेट से निकाला गया...पूरे शहर में भरा पानी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static