'चश्मा हटाइये अखिलेश जी टोपी मत पहनाइये'- सपा के पोस्टर पर बीजेपी का रिएक्शन
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 02:14 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्कूल मर्जर को लेकर सपा और भाजपा के बीच पोस्ट पर चल रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने पोस्टर के जरिए अखिलेश यादव पर हमला बोला है। शिक्षा क्षेत्र के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया गया। राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगाए होर्डिंग में लिखवाया कि अखिलेश जी चश्मा हटाने और टोपी मत पहनाने फिर 8 वर्षो में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कार्य को आप देख पाएंगे।
पोस्टर में दावा किया गया है कि 2017 से पहले सरकारी स्कूल खंडहर जैसे दिखते थे, जबकि योगी सरकार के आने के बाद इन स्कूलों को “समग्र शिक्षा के मंदिर” में बदला गया है। पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि अखिलेश सरकार के चार साल के दौरान लगभग 7 लाख बच्चों ने सरकारी स्कूल छोड़ दिए थे, जबकि वर्तमान सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को फिर से मजबूत करने का दावा किया है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने स्कूल मर्जर को लेकर लखनऊ में सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगवाया जिसमें लिखवाय कि "यह कैसा रामराज्य है? बंद करो पाठशाला, खोलो मधुशाला!" इस पोस्टर को अमेठी के सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने लगवाया है। इससे पहले भी सपा ने सरकार की इस नीति पर कई बार सवाल उठाए हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी भी इस मुद्दे पर विरोधी रुख अपना चुकी है। बीएसपी प्रमुख मायावती पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो स्कूल मर्जर का यह निर्णय रद्द कर दिया जाएगा। फिलहाल इस मुद्दे को लेकर सियासत जारी है।