VIDEO: चर्चित गोली कांड का खुलासा, Police ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 01:00 PM (IST)
मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने चर्चित गोली कांड का खुलासा किया और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है...उनको अब जेल भेजने की तैयारी जुट गई है...वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि चर्चित गोलू पंडित हत्याकांड में गवाह शुभम मिश्रा ने 16 जुलाई को अपने साथियों के साथ मिल कर खुद को गोली मार कर घायल किया...उसके बाद उसने गोलू पंडित हत्याकांड के आरोपी मनी यादव पर पकड़ कर गोली मारने की शिकायत तहरीर देकर दर्ज करवाया..मगर पुलिस इस गोली कांड कि तफ्तीश से जांच किया तो पूरा भेद खुल गया...शुभम मिश्रा खुद ही फस गया...पुलिस ने शुभम मिश्रा और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, जिन्दा कारतूस और 1 खोखा, कारतूस घटनास्थल से बरामद किया है और मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।