UPPSC RO-ARO Admit Card: आज जारी होंगे समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा के प्रवेश पत्र, UPPSC ने एग्जाम सिटी जारी की

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 12:42 AM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) शुक्रवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करेगा।
PunjabKesari
अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in से ही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउन लोड करेंगे। परीक्षा 11 फरवरी को प्रदेश के 40 शहरों में आयोजित होने जा रही है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण जैसे ओटीआर नंबर या पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, जेंडर भरना होगा।
PunjabKesari
यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का पहला चरण 11 फरवरी 2024 (रविवार) को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी और परीक्षा की अवधि 180 मिनट (3 घंटे) है। इसके बाद अगला चरण मुख्य परीक्षा होगी। जो उम्मीदवार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जो अंतिम चरण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static