पढ़ाई बनी बदला! इश्क में धोखा मिला तो किताबों को बना लिया हथियार, अफसर पत्नी को टक्कर देने के लिए हर एग्जाम दे रहे आलोक मौर्य
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 10:02 AM (IST)

Prayagraj News: कभी विवादों और सुर्खियों में रहे अफसर एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई नया विवाद नहीं, बल्कि आलोक मौर्य की मेहनत और आत्मसम्मान की लड़ाई है।
UPPSC परीक्षा में दिखे आलोक मौर्य
बीते रविवार को कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर UPPSC RO/ARO परीक्षा हुई। इस परीक्षा में आलोक मौर्य को भी शामिल होते हुए देखा गया। परीक्षा के बाद वे बिना कोई बयान दिए शांत अंदाज में बाहर निकले, लेकिन उनकी मौजूदगी कैमरे में कैद हो गई और एक बार फिर वो चर्चा में आ गए।
संघर्ष और खुद को साबित करने की जिद
कुछ साल पहले ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच का निजी विवाद सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर बहुत चर्चित हुआ था। आलोक मौर्य का कहना था कि उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई और तैयारी में पूरा साथ दिया, लेकिन बदले में उन्हें धोखा मिला। अब वे लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ रहे हैं—चाहे PCS हो, RO/ARO या सिविल सर्विसेज। यह उनकी नई शुरुआत है जो आत्मसम्मान, संघर्ष और खुद को साबित करने की जिद को दिखाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल डायलॉग
इन दिनों एक लाइन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है 'ठुकरा कर मेरा प्यार, अब मेरा इंतकाम देखोगी।' लोग इसे आलोक मौर्य की भावना और जज्बे से जोड़ रहे हैं। यह डायलॉग उनके हौसले और मेहनत की पहचान बन गया है।
ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य – 2 कहानियां, 2 रास्ते
ज्योति मौर्य: उत्तर प्रदेश की एक तेजतर्रार SDM, प्रशासन में मजबूत पहचान बना चुकी हैं।
आलोक मौर्य: पंचायती राज विभाग में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, लेकिन अब खुद को एक अधिकारी के रूप में स्थापित करने की तैयारी में हैं।
बीच में दोनों के रिश्ते में दरार आई, मामला तलाक और गुजारा भत्ते तक गया। फिलहाल दोनों कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर रहे लेकिन उनके रास्ते अब पूरी तरह अलग हैं।