Mathura: मुठभेड़ के बाद 1.25 लाख रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साल 2021 में पुलिस पर की थी फायरिंग

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 03:46 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में पुलिस (Police) ने राल रोड पेलखू मोड़ के पास एक मुठभेड़ (Encounter) के बाद सवा लाख रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ (Encounter) में अपराधी के पैर में गोली लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि जैत थाना क्षेत्र के परखम निवासी कुख्यात अपराधी रोहतास गुर्जर को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: पुलिस ने फर्जी बैंक का किया भंडाफोड़, यूपी के 8 जिलों में मिली 38 शाखाएं....17 करोड़ रुपए का टर्नओवर

मुठभेड़ के बाद तड़के 4 बजे के आसपास रोहतास गुर्जर को कर लिया गया गिरफ्तार
पांडेय के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद तड़के चार बजे के आसपास गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गुर्जर वर्ष 2021 में बरसाना क्षेत्र में पुलिस दल पर गोलीबारी के आरोप में वांछित था, जिसमें एक एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। पांडेय के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस ने लूट, हत्या, जबरन वसूली, गैंगस्टर एक्ट, चोरी आदि के दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित गुर्जर पर 2022 में एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: आए दिन घर में निकल रहे सांपों को बाहर फेंक देता था बुजुर्ग, जब काटा तो डिब्बे में लेकर पहुंचा अस्पताल

राजस्थान पुलिस ने गुर्जर पर 25 हजार रुपए का इनाम किया था घोषित
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, राजस्थान पुलिस ने गुर्जर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पांडेय ने बताया कि गुर्जर के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक अवैध पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static