शामली में मुठभेड़: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ सामा ढेर, 50 हजार का इनामी और 18 से अधिक संगीन मामले दर्ज!
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:47 AM (IST)
Shamli News: शामली जिले के थानाभवन और बाबरी पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ सामा को मुठभेड़ में मार गिराया। सामा लंबे समय से फरार था और उसके सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, सामा कई संगीन अपराधों में वांछित था और वह कई महीनों से फरार चल रहा था।
मुठभेड़ की पूरी कहानी
पुलिस अधीक्षक शामली एनपी सिंह ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थानाभवन क्षेत्र के पास घेराबंदी की। सुबह करीब 4:30 बजे, जब पुलिस टीम ने सामा को रुकने का इशारा किया, उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सामा मौके पर ही ढेर हो गया। मुठभेड़ में एक एसओ को भी गोली लगी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए। इनमें शामिल हैं: 9 एमएम पिस्टल, .32 बोर पिस्टल, 315 बोर तमंचा, दर्जनों जिंदा कारतूस।
सामा के अपराध और वांछित मुकदमे
एसपी ने बताया कि सामा शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में कई संगीन अपराधों में वांछित था। उसके खिलाफ कुल 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें शामिल हैं: हत्या और हत्या का प्रयास, लूट और डकैती, अवैध हथियार रखना। सामा एक गैंग चलाता था और कई अपराधों को अंजाम देने के बाद लंबे समय से फरार था।
पुलिस की कार्रवाई और इलाके में राहत
पुलिस की लगातार दबिश और इनामी राशि घोषित करने के बाद सामा फिर से सक्रिय हो गया था और अपराध की योजना बना रहा था। एसपी एनपी सिंह ने दोनों पुलिस टीमों की सराहना की और कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सामा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद इलाके में राहत की लहर है, क्योंकि सामा के आतंक से लोग लंबे समय से परेशान थे।

