सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, देखें एजेंसी ने और क्या बताया?

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 07:53 PM (IST)

लखनऊ : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सुशांत राजपूत केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। करीब 5 साल की जांच के बाद सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। 

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बताया सुसाइड 
मिली जानकारी के मुताबिक जांच में सीबीआई को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या का मामला बताकर केस में क्लोजर रिपोर्ट दायर की गई है। सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने और रिया को क्लीन चिट देने के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने एजेंसी के फैसले का स्वागत किया है। 

रिया को क्लीन चिट मिलने पर क्या बोले एक्ट्रेस के वकील?
सतीश मानशिंद ने कहा,'क्लीन चिट तो मैंने रिया को पहले दिन से ही दी थी, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत पूरी तरह से सुसाइड थी। उसमें रिया चक्रवर्ती का कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था। रिया, सुशांत के घर से 6 दिन पहले ही निकल गई थीं। उसके बाद वो सुशांत के कॉन्टैक्ट में नहीं थीं।' मीडिया से बातचीत में उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि कौन से आधार पर रिया को इस केस में घसीटा गया था। जो नैरेटिव लोगों ने चलाया वो आज सीबीआई की रिपोर्ट में पता चला है कि वो पूरी तरह से गलत था। रिया चक्रवर्ती पहले दिन से ही बेकसूर थीं। इसलिए टाइगर की तरह उन्होंने इस केस को लड़ा है। मैं उनको बंगाल टाइगर बोलता था। मैं रिया को सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने इतना कुछ सहन किया।'

अदालत की तरफ से लिया जाएगा अंतिम फैसला
गौरतलब हो कि सीबीआई जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत में दाखिल कर दी है। अब अदालत की तरफ से यह तय किया जाएगा कि इस रिपोर्ट को मंजूरी देनी है या फिर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static