सौरभ राजपूत हत्याकांड में हुआ एक और नया खुलासा, क्या था मुस्कान का वो राज़ जो मां ने अपनी जुबानी बताया?
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 01:54 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ राजपूत हत्याकांड की कहानी दिन-ब-दिन फिल्मी मोड़ लेती जा रही है। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्कान का नाम सामने आ रहा है, जिस पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की। लेकिन अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है।
मुस्कान की चाहत
मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी को सबसे ज्यादा प्यार अपनी मौसी से था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। कविता का कहना है कि मौसी के निधन के बाद मुस्कान मानसिक रूप से काफी टूट गई थी और उसे अपनी मां की तरह मानती थी। इसके चलते वह अपने परिवार के बारे में गलत बातें कर रही है।
मृतक सौरभ के परिवार का बयान
सौरभ के परिवार ने मुस्कान और उसके परिवार को इस हत्याकांड का जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, मुस्कान के माता-पिता ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने कोई पैसे नहीं लिए। मुस्कान के पिता का कहना है कि अगर सौरभ ने पैसे दिए थे, तो वह बैंक के जरिए ही दिए गए होंगे, जिसकी जांच की जा सकती है।
पैसों का हिसाब
मुस्कान की मां ने कहा कि उनके और उनके पति के खाते में कोई पैसे नहीं आए। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि सौरभ ने उनके बेटे के खाते में 1 लाख रुपए भेजे थे। मुस्कान की मां का कहना है कि सौरभ ने कई बार कहा था कि वह कैश में पैसे लेकर नहीं आ सकता और इसलिए उन्होंने अपना खाता नंबर दिया था।
परिवार की आर्थिक स्थिति
कविता ने यह भी कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब नहीं है। उनका परिवार सर्राफ का काम करता है और उनके पति सोने की चूड़ियों के कारीगर हैं। कविता का कहना है कि वे 50 लाख रुपए का मकान खरीद सकते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे
सौरभ राजपूत की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई थी। उसकी गर्दन को धड़ से पूरी तरह अलग कर दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चाकू के वार से हुए गहरे जख्म, अत्यधिक रक्तस्राव और शॉक बताया गया है। ये चोटें इतनी गंभीर थीं कि इनकी वजह से सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। इस केस में अभी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है, और पुलिस जांच जारी है। सभी की नज़रें इस मामले पर टिकी हुई हैं।