अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अनुष्ठान शुरू, अक्षत पूजा'' का किया आयोजन

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2023 - 04:49 PM (IST)

अयोध्या: अयोध्या में रविवार को 'अक्षत पूजा' के साथ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अनुष्ठान शुरू हो गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि पर भगवान राम के दरबार में हल्दी और देसी घी के साथ लगभग एक क्विंटल साबूत चावल की पूजा के साथ 'अक्षत पूजा' का आयोजन किया। इस पूजित चावल को पांच किलोग्राम क्षमता वाले पीतल के बर्तनों में पैक किया गया है और देश के 45 संगठनात्मक प्रांतों से अयोध्या में एकत्र हुए विश्व हिंदू परिषद के 90 पदाधिकारियों को वितरित किया गया है, जो 22 जनवरी से पहले इसे पूरे देश में वितरित करेंगे। अगले साल 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय की गई है। उससे पहले देशभर में करोड़ों भक्तों तक भगवान राम का प्रसाद अक्षत के रुप में पहुंचाया जाना है। 

विहिप के क्षेत्रीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि विहिप के लगभग 100 स्वयंसेवक और पदाधिकारी रविवार को अयोध्या पहुंचेंगे। उनमें से प्रत्येक को 5.25 किलोग्राम पवित्र चावल सौंपे जाएंगे। इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया था कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर देश भर के पांच लाख से अधिक मंदिरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रण के लिए पूजित अक्षत 5 नवंबर को देश भर के 45 प्रांतों से अयोध्या धाम पधारे कार्यकर्ताओं को समर्पित किये जायेंगे। 

बता दें कि, 22 जनवरी 2024 को मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार किया है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी धर्मगुरुओं के साथ पीएम को निमंत्रण देने पहुंचे थे। पीएम मोदी द्वारा 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर की आधारशिला रखी गयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static