हादसे में थम गई सांसें... तिलक समारोह जा रहे परिवार को भारी वाहन ने रौंदा, मासूम समेत 2 की गई जान
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 03:19 PM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर एक भारी वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई तथा 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की शाम शक्ति (20), सान्वी (आठ), अनुपमा और सुरेखा एक ही मोटरसाइकिल से पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर मनोहरगंज गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
भारी वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इस हादसे में शक्ति और सान्वी की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में अनुपमा और सुरेखा के साथ ही राजेश नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर मारने वाले वाहन के फरार चालक की तलाश की जा रही है।
सगाई टूटने से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस इलाके में कथित रूप से अपनी सगाई टूटने से क्षुब्ध 19 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित मदीना कॉलोनी में रहने वाले अनस नामक युवक ने बुधवार को एक पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक उसकी सगाई एक सप्ताह पहले ही हुई थी और वह कथित रूप से सगाई टूटने से काफी परेशान था। सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उसने अपने 3 दोस्तों का नाम लेते हुए आरोप लगाया था कि उसकी हालत के लिए वे लोग जिम्मेदार हैं। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।