प्लेटफॉर्म पर चुपचाप बैठा था ''रिजवान'', दौड़ी-दौड़ी पहुंची GRP, कहा- झोला दिखाओ; खुलते ही आई तेज बदबू…जो निकला देख 360 डिग्री घूमा सबका दिमाग

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 01:06 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवान गश्‍त कर रहे थे। तभी प्‍लेटफार्म पर बैठे एक यात्री पर उन्हें शक हुआ। जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ा लिया। उन्होंने युवक से अपना झोला दिखाने को कहा, जिसपर उसने कहा कि साहब इसमें गंदे कपड़े हैं। जैसे ही उसने झोला खोला, कपड़ों से पसीने की तेज बदबू आयी। जवानों ने झोले को पीछे से पकड़कर पलट दिया। फिर जो सच्चाई सामने आई उसने सभी को चौंका दिया। 

दरअसल, युवक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और बड़ी चालाकी से खुद को एक आम यात्री की तरह पेश कर रहा था, लेकिन उसके हाव-भाव ने उसे पकड़वा दिया। जीआरपी ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस घटना से एक बार फिर ये साबित हो गया कि सुरक्षा बलों की पैनी निगाहों से अपराधी ज्यादा देर तक बच नहीं सकते हैं।

प्लेटफार्म पर बैठा संदिग्ध, जीआरपी को हुआ शक तो ली तलाशी 
चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 08/09 के पूर्वी छोर पर तैनात जीआरपी जवानों की नजर एक संदिग्ध यात्री पर पड़ी। वह शख्स प्लेटफॉर्म पर चुपचाप बैठा था। जवानों को देख वह घबरा गया। पूछताछ पर उसने पहले जल्दी में होने की बात कही और दावा किया कि उसकी ट्रेन आ चुकी है। जवानों ने जब बताया कि स्टेशन पर इस वक्त कोई नई ट्रेन नहीं आई है तो वह सकपका गया। युवक के इस व्यवहार को देख जीआरपी का शक यकीन में बदल गया। 

झोले से निकला चोरी का मोबाइल फोन और 15 हजार रूपए 
जिसपर जीआरपी ने उसे झोला दिखाने को कहा, तो उसने टालने की कोशिश की और कहा, "साहब, झोले में गंदे कपड़े हैं।" लेकिन जवानों ने जबरन झोला खुलवाया, तो उससे पसीने की बदबू के साथ गंदे कपड़े भी निकले। जीआरपी ने जब झोला पूरा पलटा तो नीचे छिपा एक चोरी का मोबाइल फोन और 15 हजार रूपए नकद बरामद हुए।

आरोपी की पहचान और चौकाने वाले खुलासे
जवानों ने तुरंत ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद रिजवान बताया। जोकि नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी का रहने वाला था। पूछताछ के दौरान रिजवान ने कबूला कि बरामद किया गया मोबाइल फोन उसने 3-4 महीने पहले चारबाग स्टेशन पर एक चलती ट्रेन से चुराया था और अब उसे बेचने की फिराक में लखनऊ वापस आया था। उसने यह भी बताया कि करीब एक महीने पहले जयनगर क्लोन एक्सप्रेस के एसी कोच से एक यात्री का बैग चोरी किया था, जिसमें नकद रुपये मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static