Road Accident: बाराबंकी में कार की चपेट में आकर 4 की मृत्यु

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 11:14 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) में बाराबंकी (Barabanki) जिले के बदोसराय क्षेत्र में बुधवार को मस्जिद (Mosque) से नमाज पढ़कर लौट रहे चार किशोरों की एक तेज रफ्तार कार (Car) की चपेट में आने से मौत हो गयी।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्बे के बच्चे मस्जिद सुबह की नमाज पढ़ने गए हुए थे। नमाज पढ़ने के बाद मोहम्मद खालिद (14), मोहम्मद शाह (14), मोहम्मद रेहान (14) और रईस (18) सुबह छह बजे नमाज पढ़ कर वापस घर आ रहे थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने चारों बच्चों को रौंद दिया और सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।

इस हादसे में घायल बच्चों को गंभीर हालत में संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद खालिद, मोहम्मद रेहान और मोहम्मद शाह को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर अवस्था में मोहम्मद रईस को जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static