महराजगंज में ट्रक और ई-रिक्शा चालक के बीच सड़क पर मारपीट: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में जमकर चले लात-घूंसे; पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 07:08 PM (IST)

Maharajganj News, (मार्तण्ड गुप्ता): महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र स्थित एसएसबी मार्ग पर ट्रक ड्राइवर और ई-रिक्शा चालक के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई।
वहीं घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और घटना की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।
एसएसबी मार्ग पर हुई इस घटना से आमजन में आक्रोश देखा गया, क्योंकि यह घटना सरेराह और दिनदहाड़े हुई, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।