चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, रोड शो और रैलियों पर 31 जनवरी तक लगी रोक

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 06:29 PM (IST)

लखनऊ: चुनाव आयोग ने बड़ा प्रदेस में कोरोना महामारी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 31 जनवरी तक रोड शो और रैलियों पर रोक लगा दिया है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को एक बैठक की। इस बैठक में चुनावी रैली, रोड शो, जुलूस पर पाबंदी जारी रखने का बड़ा फैसला लिया गया है।

यह फैसला कोरोना मामलों के लगातार बढ़ने के चलते लिया गया है। इसके तहत फिजिकल रैलियां, रोड शो और जुलूसों पर फिलहाल पाबंदियां जारी रहेंगी। आयोग की इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा सभी आयुक्त और उपायुक्त भी शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भी आयोग की बैठक में हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static