योगी सरकार के अपराध मुक्त अभियान से बदमाश परेशान, टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 05:45 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: योगी सरकार लगातार भू-माफिया एवं टॉप टेन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद को अपराध मुक्त करने में जुटी है। जिसके अंतर्गत सीओ सदर हेमन्त कुमार के कुशल नेतृत्व में चरथावल पुलिस भी क्षेत्र में अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जनपद का टॉप टेन अपराधी जो थाना क्षेत्र के निर्धना गांव का निवासी है वह हैबतपुर भट्टे के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में दधेड़ू चौकी इंचार्ज संजय राणा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर घेराबंदी कर दी। पुलिस को अपनी तरफ आता देख शातिर अपराधी आजाद पुत्र सुलेमान ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया । पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है।
चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी जनपद का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी है उस पर लगभग दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं यह लंबे समय से पुलिस मुठभेड़ सहित कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था पुलिस उसको पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ENG v IND : तेंदुलकर ने रूट-बेयरस्टो की तारीफ में कही ये बात, जाफर बोले- प्रशंसा काफी नहीं!

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता