Rojgar Mahakumbh 2025; यूपी में नौकरियों की बहार, 20 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी Job

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 12:38 PM (IST)

वाराणसी; मिशन रोजगार के तहत वाराणसी में 'काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025' का आयोजन 9 और 10 दिसंबर को करौंदी स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज परिसर में किया जाएगा। यह पूर्वांचल के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा। इस दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर में देश-विदेश की लगभग 300 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनिया हिस्सा लेंगी तथा 20,000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।  

कितना होगा पैकेज 
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर में देश-विदेश की लगभग 300 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनिया हिस्सा लेंगी तथा 20,000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकतम वार्षिक पैकेज 3.60 लाख रुपये तक होगा। 

ये कंपनियां लेगी भाग 
इस रोजगार मेले में प्रमुख रूप से एलएंडटी, इफ्को, एक्सिस बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल्स, स्विगी लिमिटेड, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प, एमआरएफ चेन्नई, एसआईएस इंडिया लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, होटल ताज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स, आरके सोलर, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (संविदा चालक भर्ती), डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा तथा विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, फुटवियर, रियल एस्टेट, सेल्स-मार्किंटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन आदि क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। 

रोजगार संगम पोटर्ल पर करें ऑनलाइन पंजीकरण 
रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए, बीबीए, होटल मैनेजमेंट, एलएलबी, डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा सहित सभी शैक्षिक एवं व्यावसायिक डिग्री धारक नि:शुल्क भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोटर्ल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। आयोजन स्थल पर ऑन-स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन करके भी नि:शुल्क पंजीकरण किया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार, बेहतर औद्योगिक नीति, उत्कृष्ट कानून-व्यवस्था, उत्तम कनेक्टिविटी तथा मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण बड़ी-बड़ी कंपनियाँ स्वयं वाराणसी आकर युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही हैं। यह महाकुंभ पूर्वांचल के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static