कौशांबी बौद्ध स्थल को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 02:39 PM (IST)

प्रयागराजः यूपी सरकार ने प्रदेश के बौद्ध सर्किट के अंतर्गत आने वाले बौद्ध स्थलों को विकसित करने की तैयारी की है। इससे देश विदेश से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

प्रयागराज मंडल के पर्यटन विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के 6 बौद्ध स्थलों- संकिसा (फर्रुखाबाद), कौशांबी, सारनाथ (वाराणसी), कुशीनगर और कपिलवस्तु (सिद्धार्थनगर) को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज मंडल में आने वाले कौशांबी में बौद्ध स्थल के विकास के लिए शासन के पास 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। कौशांबी के सभी 3 स्थल- अशोक स्तंभ के खंडहर, घोसिताराम विहार और किले के अवशेष एक दूसरे से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हैं।

इन्हें बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा। पर्यटकों के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए वर्तमान में सड़क पर कोई साइनेज नहीं है। इसके अलावा, इन तीनों स्थानों पर वाहनों की पार्किंग के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं है। साथ ही सीधे कौशांबी जाने के लिए इस समय परिवहन निगम की कोई बस नहीं है। यह केवल मंझनपुर तक उपलब्ध है जो कौशांबी से करीब 24 किलोमीटर दूर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static