वाराणसी में CAA विरोधी महिलाओं एवं पुलिस के बीच नोंकझोंक, धरने से उठाया

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 06:42 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बेनियाबाग पार्क में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठीं महिलाओं को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें वहा से हटा दिया।

इस दौरान पुलिस एवं महिलाओं के बीच नोंकझोंक हुई। पुलिस का कहना है कि महिलाएं मौके से भागने में कामयाब रही गईं जबकि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एहतियातन पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।

डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी 10 थानों की फोर्स, पीएसी और दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि जब बेनियाबाग में कुछ अराजक तत्वों ने लोगों को भड़का कर लोग जबरदस्ती विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वाराणसी में धारा 144 लागू है, इसके लिए कहीं भी प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। लेकिन यहां पर लोग बिना किसी अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन करने लगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static