परिवारवादियों को ‘सबका साथ-सबका विकास' स्वीकार्य नहीं: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 04:37 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के नेताओं का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों के मन में तानाशाही और अधिनायकवाद भाव है, वे विकास होते नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपना और अपने परिवार का विकास चाहते हैं और इन लोगों को ‘सबका साथ-सबका विकास' स्वीकार्य नहीं है। आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी विचारधारा के लोगों ने 1975 में आपातकाल लागू कर मीडिया पर सेंसर लगाया था और आज भी समय-समय पर मीडिया के विरोध के फतवे जारी करते रहते हैं। 

'प्रदेश के समग्र विकास को प्राथमिकता नहीं दी'
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने खुद को परिवार तक सीमित रखा और अपना व परिवार का ही विकास किया। आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के समग्र विकास को प्राथमिकता नहीं दी, जिसका नतीजा यह हुआ कि उत्तर प्रदेश के निवासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया। 

'पिछली सरकारों में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए'
योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए, गरीब भूख से मरते रहे, महिलाओं और व्यापारियों को असुरक्षा का शिकार होना पड़ा था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में सबके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हुए उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के लिए ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए सबका साथ-सबका विकास का नारा सिर्फ नारा नहीं बल्कि सामर्थ्य का मंत्र है और समग्र विकास यात्रा के लिए साथ-साथ चलना होगा।

देखें वीडियो...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static