‘जब अखिलेश सत्ता में आते हैं तो सब भूल जाते हैं’- जाति और धर्म के आधार पर पोस्टिंग के सवाल पर योगी के मंत्री का जवाब
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 05:08 PM (IST)
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जाति और धर्म के आधार पर पोस्टिंग नहीं होती है बल्कि उसके काम के आधार पर उसकी पोस्टिंग होती है। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव सत्ता में होते हैं तो सब भूल जाते है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे ही सरकार चलाते थे।
वहीं सचान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि संगठन सरकार से बड़ा होता है। संगठन का काम संगठित करके ताकत देना है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री अपनी खोई हुई साख बचाने के लिए विस उप चुनाव से पूर्व जाति-धर्म के आधार पर पोस्टिंग करने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव की पारदर्शिता व निष्पक्षता को प्रदूषित करने की कोशिश है। सपा प्रमुख ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, भाजपा उप चुनाव जीतने के लिए हर संभव कोशिश करने में लगी है।