World Cup में जीत पर बोलीं सीमा हैदर- सचिन जिंदगी है लेकिन Virat Kohli मेरी पसंद, उसे दिन-रात देखती रहती हूं....

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 10:26 AM (IST)

Greater Noida: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर अब ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी और अब पति सचिन मीणा के साथ नए घर में रह रही है। इस दौरान सीमा हैदर ने रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर दिलचस्प बात कही है। सीमा हैदर ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उसे अब नया घर मिल गया है और अब उसे खास मेहमान का इंतजार है। सीमा हैदर ने आगे बताया कि वो विराट कोहली को बहुत पसंद करती है और उनकी तस्वीर को अपने कमरे में रखती है। अब उसे बस विराट कोहली से मुलाकात का इंतजार है।

सचिन जिंदगी है लेकिन Virat Kohli मेरी पसंद, दिन-रात उसे देखती रहती हूं: सीमा हैदर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब इंटरव्यू में सीमा हैदर से पूछा गया कि आप कमरे में विराट कोहली को दिन-रात देखती रहती हैं तो सचिन को इससे जलन नहीं होती। इस पर सीमा ने जवाब देते हुए कहा कि सचिन उसकी जिंदगी हैं जबकि विराट कोहली को वो पसंद करती है। सीमा हैदर के पास एक कॉफी का कप भी है जिस पर विरोट कोहली की फोटी बनी हुई है। सीमा हैदर ने आगे कहा कि ना सिर्फ वो बल्कि उसका पति सचिन मीणा भी विराट कोहली को पसंद करता है। वहीं सचिन से जब क्रिकेट वर्ल्ड कप में विराट के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछ गया तो उन्होंने कहा कि वो खुद भी विराट कोहली के फैन हैं इसलिए अगर उनकी पत्नी विराट को पसंद करती है तो इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

ये भी पढ़ें:-

अगर मां-बाप नाबालिग बच्चों को चलाने देते हैं वाहन तो हो जाइए सावधान, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में यातायात विभाग ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और इसी क्रम में रविवार को दो नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर 25-25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। यातायात निरीक्षक जी डी शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा गत दिवस सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नाबालिगों द्वारा सड़कों पर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके अभिभावकों पर 25000 का जुर्माना लगाए जाने के आदेश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आए दिन लगभग दो से तीन नाबालिगों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान करने के साथ ही अभिभावकों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static