प्रियंका गांधी ने कमजोर की योगी सरकार की जड़, अब होगा बदलाव: सचिन पायलट

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 05:06 PM (IST)

बाराबंकी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का दंश झेल रहे उत्तर प्रदेश में बदलाव होना निश्चित है। 32 सालों से जनता सभी पाटिर्यों को देख चुके हैं और अब कांग्रेस को मौका देना चाहते हैं। जैदपुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि योगी सरकार की नींव हिल चुकी है, जिसको कमजोर करने का काम पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया है।

पिछले तीन सालों में हाथरस, उन्नाव, लखीमपुर और जहां-जहां अत्याचार- उत्पीड़न हुआ, उस जगह पर वह सबसे पहले पहुंची और जनता की आवाज को उठाया है। इससे प्रदेश सरकार हिल गई है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा। पत्रकारों से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर बदलाव होना तय है। कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बेहतर होने वाला है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर सरकार नियंत्रण नहीं बना पाई है। प्रदेश की जनता अब कांग्रेस को मौका देना चाह रही हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static