ममता पर हुए हमले पर बोली साध्वी- सुरक्षा घेरे में किसी का घुसकर हमला करना समझ से परे

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 05:31 PM (IST)

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे में आई केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ममता बनर्जी पर हुए हमले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा घेरे में किसी का घुसना और हमला करना यह समझ से परे है, अगर ऐसा हुआ है तो ममता को इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हर हथकंडे अपनाती हैं, मुख्यमंत्री की इतनी सिक्योरिटी होती है और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री उसके बाद भी कोई हमला कर दे तो मुख्यमंत्री अपनी सुरक्षा नहीं कर सकती तो बंगाल के लोगों का क्या सुरक्षा करेंगे। यह घटना ममता जी का षड्तंत्र है, क्योंकि वहां से हारती हुई दिख रही हैं। मुख्यमंत्री की बहुत कड़ी सुरक्षा होती है, सुरक्षा में किसी का घुसना और हमला करना यह समझ से परे है अगर ऐसा हुआ है तो ममता को इस्तीफा दे देना चाहिए। चुनाव आयोग से शिकायत करना उनका अधिकार है। हमारे लोगों ने मांग किया है कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static