योगी सरकार में सफाई कर्मियों को मिला स्वरोजगार का अवसर: लालजी प्रसाद

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 03:49 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अनुसूचितजाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने दावा किया कि सफाई कर्मचारियों के हितों का ध्यान योगी सरकार में सबसे अधिक रखा जा रहा है। स्वरोजगार के लिए सरकार ने तीन करोड़ 35 लाख करोड़रूपये की धनराशि को सीधे स्वच्छकारों के बैंक खातों में भेजा गया है, जो हाथ से मैला उठाने के काम में लगे हुए थे।  

केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री बबन रावत से शुक्रवार को हुई मुलाकात में डा निर्मल ने कहा कि हाथ से मैलाउठाने वाले सफाई कर्मचारियों के 37 हजार 379 स्वच्छकारों को एक मुश्त नकद सहायता के रूप में उऩके बैंक अकाउंट में 128.11 करोड़रुपए सीधे भेजे गए हैं। शेष अनुसूचित जातियों के लिए उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवंविकास निगम द्वारा 15 लाख रुपये तक का वित्तपोषण अनुसूचितजातियों को पशुपालन, डेयरी स्थापना, लाण्ड्री, टेन्टहाऊस, टी-स्टाल एवं अन्य रोजगार के लिये दिए जा रहे हैं।समाज के इन कमजोर वर्गों के लिए ब्याज मुक्त दुकान निर्माण तथा लाण्ड्री शाप हेतुवित्तपोषण भी किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दलितों की रहनुमाई कादम भरने वाली कांग्रेंस हुकूमत भी बाल्मीकी समाज को विकास की मुख्यधारा से नहींजोड़ पाई। हाथ से मैला उठाने की बीमारी का इलाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। आज पूरे प्रदेश में हाथ से मैला उठाने कीप्रथा पर लगाम लग गई है। इसका श्रेय भाजपा सरकार को जाता है। 

अनुसूचित जाति वित्तएवं विकास निगम के कार्यालय में बैठक के दौरान राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग केउपाध्यक्ष बबन रावत के अलावा उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंधनिदेशक अशोक कुमार, महाप्रबंधक आरपी सिंह, महाप्रबंधकएएम भारती, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी प्रभाष सिंह, और उपमहाप्रबंधक विनोद तिवारी के अतिरिक्त महादलित परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री चंदनबाल्मीकि तथा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य घनश्याम बेनकर भी उपस्थित रहें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static