सहारनपुर: तालाब में डूबने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत, कल शाम से थी लापता
punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 03:04 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड इलाके में कथित तौर पर तालाब में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि कस्बा अम्बेहटा के मोहल्ला कोटला निवासी हाजी इरफान की चार साल की बेटी बुधवार शाम लापता हो गई थी। परिजन और पास-पड़ोस के लोगों ने उसे काफी तलाश किया मगर उसका कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने बताया कि इसके बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गए तो उसमें बच्ची को गांव में ही स्थित एक तालाब में डूबते हुए देखा गया। उसके बाद पूरी रात रोशनी की व्यवस्था करके बच्ची की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। राय ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे बच्ची का शव पानी पर उतराता पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
