Saharanpur News: रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा, मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे... रेलवे अधिकारियों में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 12:56 PM (IST)
Saharanpur News: (रामकुमार पुंडीर) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक हादसा हो गया। जहां जिले में रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में अनाज लदा था, जो ट्रैक पर बिखर गया। मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से बम्हेरी जा रही थी। रेल हादसे में जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे से रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी जरूर मच गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना का पता लगते ही रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की। लाइन नंबर 7 से टपरी की ओर जा रही मालगाड़ी के लिए खास तौर पर बनाए गए ट्रैक पर हादसा हो गया।आपको बता दें पंजाब से अनाज लेकर आ रही मालगाड़ी के पहिए रेलवे स्टेशन के समीप ही उतर गए जिसके कारण रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया और दोनों ओर से आने वाली रेलगाड़ियों के आवागमन पर भी फर्क पड़ गया।
घटना के बाद मौके पर बड़ी तेजी के साथ रेलवे द्वारा मालगाड़ी के डिब्बों का रेस्क्यू किया जा रहा है। साथ ही रेलवे पटरियों की हालत खराब होने के कारण लोगों में चिंता का विषय भी बना हुआ है। कुछ ही देर पश्चात अंबाला डिविजन डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया भी सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और डीआरएम का निरीक्षण जारी है।