मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी बने ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 09:48 AM (IST)

लखनऊ: मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है। रहमानी अब तक बोर्ड के महासचिव थे। नदवी के निधन के बाद बोर्ड के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए इंदौर में बोर्ड की जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई थी। दो दिनी बैठक के पहले दिन शनिवार को खालिद सैफुल्लाह रहमानी को अध्यक्ष चुन लिया गया। सचिव और दो उपाध्यक्षों का चुनाव भी होना है। 4 जून को इन पदों के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।
जागरूक मुसलमान माने जाते हैं रहमानी
मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को रूढ़िवादिता से दूर एक जागरूक मुसलमान माना जाता है। मुसलमानों के सभी वर्गों में उन्हें सम्मान हासिल है। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से वह लम्बे समय तक जुड़े रहे हैं और उन्हें मुसलमानों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है।
मौलाना रहमानी का रोल काफी अहमः राबे हसनी नदवी
जानकारों का कहना है कि बोर्ड ने खालिद सैफुल्लाह रहमानी के रूप में ऐसा अध्यक्ष चुना है जो मुसलमानों की समस्याओं के हल की तरफ ले जा सकते हैं। मौलाना राबे हसनी नदवी के बाद मौलाना रहमानी का रोल काफी अहम है। दो दिवसीय बैठक के पहले दिन बोर्ड के अध्यक्ष का 'चुनाव ही मुख्य एजेंडा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

Pitru Paksha 2023: इस दिन से शुरू होंगे पितृ पक्ष, नोट कर लें श्राद्ध की तिथि