''आतंकवादियों का विनाश करो, उसे काटकर...'', Phalagam Attack पर फूटा प्रेमानंद महाराज का गुस्सा, कह दी ऐसी बात, बिलबिला उठेगा पाक

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 01:07 PM (IST)

मथुरा: पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। देशभर के लोग इस समय पाकिस्तानियों और आतंकवादियों से बदला लेने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच पहलगाम हमले को लकर वृंदावन के बहुचर्चित संत प्रेमानंद महाराज ने भी इस कायर्तापूर्ण कृत्य पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

'दूसरों को पीड़ा देना, परेशान करना, ये धर्म नहीं, अधर्म है'
संत प्रेमानंद महाराज ने हमले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि  इनकी बुद्धि भ्रष्ट है। इन अधर्मियों का विनाश करो। कौन सा ऐसा धर्म है, जो दूसरों का अहित करने को कहता है। अभी पता चल जाए कि शरीर के किसी हिस्से में कैंसर है, तो उसे काटकर जिंदगी बचाई जाती है। दूसरों को पीड़ा देना, परेशान करना, ये कौन सा धर्म है? ऐसा कोई धर्म नहीं जो दूसरों के धर्म से पुष्ट होता हो. वह धर्म नहीं, अधर्म है। एक व्यक्ति से अगर एक गांव नष्ट हो रहा हो, अगर एक जिले से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो उसे शासन को ले लेना चाहिए। राक्षसी स्वभाव कभी धर्म नहीं हो सकता।

आतंकवादियों को दंड देना ही धर्म है  
उन्होंने आगे कहा कि जो मलिन स्वभाव, राक्षसी स्वभाव के हैं। दूसरों की हत्या करना, दूसरों को पीड़ा देना, दूसरों का विनाश करना, यह राक्षसी स्वभाव कभी धर्म नहीं हो सकता है। इनको शासन में लेना ही धर्म है। इनको दंड देना ही धर्म है। अगर इन लोगों की हिंसा नहीं रोकी गई तो लाखों लोग मारे जाएंगे। हम देश, प्रजा और विश्व शांति के लिए ऐसे अधर्मियों पर शासन करें, जो अपनी बात को समझते नहीं हैं, केवल अपनी मनमानी को धर्म मानते हैं। 

ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी हुआ वीडियो
बता दें कि यह वीडियो प्रेमानंद महाराज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ‘भजन मार्ग ऑफिशियल’ से जारी किया गया है। संत प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं। मगर, इस बार उनका गुस्सा देखा गया। ऐसा गुस्सा, जिससे पाकिस्तान के साथ साथ आतंकवादियों को भी मिर्ची लग जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static