''देशभक्ति पर केवल फिल्म बनाएंगे…'', ऑपरेशन सिंदूर पर साधी चुप्पी, भारत-पाक सीजफायर पर बोले Thank God, बॉलीवुड के इस एक्टर पर उठ रहे सवाल
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 06:49 PM (IST)

UP Desk : 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। इस हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीओके में स्थित कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था। जिसे लेकर कई बॉलीवुड सेलीब्रीटीज ने खुशी जताई थी।
ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं आया सलमान का कोई रिएक्शन
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत पर हमले कर रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच धिड़े इस युद्ध पर 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया था। जिस पर सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया था। सलमान खान ने हमले के दौरान कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया। लेकिन, जब सीजफायर का ऐलान किया गया, तो सलमान का रिएक्शन सामने आया।
सलमान ने डिलीट कर दी पोस्ट
सलमान खान ने अपने पोस्ट में सीजफायर के लिए भगवान को शुक्रिया अदा किया था। हालांकि, पाकिस्तान सीजफायर के बाद भी चैन से नहीं रहा और कुछ वक्त के बाद दोबारा से भारत पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद से एक्टर ने अपनी पोस्ट एक्स से डिलीट कर दी।
‘उनसे नफरत करने लगा हूं’
मिनटों के अंदर ही पोस्ट डिलीट किए जाने को लेकर सलमान खान पर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं। लोगों ने सलमान खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि मैं पिछले 15 साल से सलमान का फैन था, लेकिन आज से मैं उनसे नफरत करने लगा हूं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है क्योंकि वह पाकिस्तान की लड़कियों का गुलाम है। एक और यूजर ने लिखा कि देशभक्ति पर ये केवल फिल्म बनाएंगे, असल में दिखाएंगे नहीं।