मायावती के बयान पर SP ने तोड़ी चुप्पी, आजम खान बोले- BSP सुप्रीमो ने की बेहद हल्की बात

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 04:43 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन खत्म करते हुए अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं उनके इस ट्वीट पर चुप्पी तोड़ते हुए सपा ने करारा पलटवार किया है।

सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा कि अगर वो अकेले चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं, तो हम क्या कर सकते हैं। जब समझौता हुआ तब दोनों की राय से हुआ था। नफा नुकसान सोच के हुआ था। मायावती के मुस्लिमों को टिकट देने वाले बयान पर आजम खान ने कहा उन्होंने ये बहुत हल्की बात कह दी है। मेरा ख्याल है कि मायावती को इतनी हल्की बात नहीं कहनी चाहिए थी।

वहीं मुरादाबाद सांसद एसटी हसन ने कहा कि पहले भी हम अकेले लड़ते थे, आगे भी लड़ेंगे। अखिलेश यादव कभी फोन करके हिंदू मुस्लिम की बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पास जनाधार है। बसपा के पास एक भी सीट नहीं थी। अब वह 10 पर है। ये सब मायावती हमारी जुबान से क्यों कहलवाना चाहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static