Sambhal News: पत्नी से पारिवारिक विवाद के चलते सिपाही ने उठाया बड़ा कदम, न्यायालय की सुरक्षा में था तैनात
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 01:30 PM (IST)

(मुजम्मिल दानिश)Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले में एक आरक्षी ने पत्नी से पारिवारिक विवाद के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप गुनावत ने मंगलवार देर रात बताया कि जिला संभल में न्यायालय की सुरक्षा में तैनात अठारह बैच का आरक्षी रजत चौधरी, थाना संभल के अंतर्गत के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। रजत चौधरी मूल रुप से जिला बिजनौर के चांदपुर का निवासी था। रजत चौधरी के अपने आवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना पुलिस को मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना की सूचना मृतक रजत चौधरी के परिजनों को भी दे दी गई। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मृतक रजत चौधरी का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था। मृतक की पत्नी भी पुलिस में आरक्षी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।
मृतक सिपाही का पत्नी के साथ चल रहा था पारिवारिक विवाद
बताया जा रहा है कि इसका पत्नी से विवाद चल रहा था। पति ने इसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चलाया है। फिलहाल आज उसने अपने कमरे में जहां किराए पर रहता था, वहां पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद संभल के कप्तान कुलदीप सिंह रावत एसपी सीओ सदर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौके पर जनपद संभल के एसपी कुलदीप सिंह रावत पहुंची। उन्होंने बताया कि 2018 बैच का रजत था। फिलहाल परिवारिक रंजिश चल रही थी उसी के चलते उसने कदम उठाया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी और जांच की जा रही है।