वायरल ऑडियो क्लिप पर SP का एक्शन, संभल में नाबालिग रेप पीड़िता से अश्लील बातें करने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 12:16 PM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 15 वर्षीय किशोरी से बलात्कार के मामले की जांच कर रहे एक पुलिस निरीक्षक को पीड़िता से फोन पर अश्लील सवाल पूछने और अपना बयान बदलने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। लड़की के भाई ने संभल के एसपी कुलदीप गुनावत को एक ऑडियो क्लिप सौंपी, जिसमें इंस्पेक्टर अशोक कुमार को कथित तौर पर मेडिको-लीगल परीक्षा से संबंधित अनुचित प्रश्न पूछते और पीड़िता को आपत्तिजनक नामों से बुलाते हुए सुना जा सकता है।
27 मई को 5 लोगों ने नाबालिग से किया था सामूहित दुष्कर्म
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक सीमांत किसान की बेटी लड़की के साथ 27 मई को जंगल में 5 लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। इसके बाद, उसके पिता ने कथित तौर पर खुद को मार डाला और 2 जून को "गंभीर सदमे" के कारण उसकी दादी की भी मौत हो गई। दिशानिर्देशों के अनुसार, जांच अधिकारी को नाबालिग से उसके माता-पिता या अभिभावकों की उपस्थिति में ही पूछताछ करनी होती है। इस बीच, लड़की के भाई ने कहा कि उसकी बहन अभी भी हमले और अपने पिता और दादी को जल्दी-जल्दी खोने के दोहरे सदमे के कारण सदमे में है।