प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को पीट- पीटकर किया अधमरा, सुबह झाड़ी में अचेत अवस्था में मिला नाबालिग

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 02:24 PM (IST)

कुशीनगर (अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में प्रेम प्रसंग से संबंधित एक मामला सामने आया है, जहां पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के घर वालो ने दबोच लिया। उसके बाद उसकी जमकर कर पिटाई कर दी। जब प्रेमी अधमरा हो गया बत उसे गांव के पास रात में झाड़ियों में फेंक कर मौके से फरार हो गए। प्रेमी रात भर अचेत अवस्था में पड़ा रहा। जब सुबह हुआ तो स्थानीय लोगों ने देखा कि झाड़ी में एक नाबालिग संदिग्ध हालत में पड़ा है। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक मामला कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र जखनियां गांव का है। यहां पर एक नाबालिग का लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। देर रात प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। इस इसकी खबर परिजनों को लग गई। उसके बाद प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जब नाबालिग प्रेमी अधमरा हो गया तो उसे झाड़ियों में फेंक दिया। हालांकि नाबालिग प्रेमी को पुलिस ने इलाज के अस्पताल पहुंचा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static