Sambhal News: संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच में 9 दिसंबर को दर्ज होंगे बयान

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 12:41 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच में अब 9 दिसंबर को बयान दर्ज होने है। जांच के लिए नियुक्त डिप्टी कलेक्टर, दीपक चौधरी ने अब 9 दिसंबर को संबंधित पक्षों से बयान दर्ज करने के लिए नया दिन निर्धारित किया है। इससे पहले, 30 नवंबर को सीओ संभल, एसडीएम, कोतवाल और हल्का उप निरीक्षक समेत सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर बहजोई में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। लेकिन न्यायिक आयोग की टीम के आगमन और अन्य सुरक्षा कारणों के चलते अधिकारी अपनी उपस्थिति नहीं दे पाए। इसके बाद, डिप्टी कलेक्टर मुरादाबाद में मंडल आयुक्त की बैठक में शामिल हो गए थे, जिसके कारण जांच में देरी हुई।

जुमे की नमाज के कारण 9 दिसंबर का दिन रखा गया
शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण, डिप्टी कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को 9 दिसंबर को अपने बयान दर्ज कराने का नया दिन निर्धारित किया है। जांच के दौरान हिंसा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस रिपोर्ट, हिंसा के दौरान के वीडियो फुटेज और 100 से अधिक व्हाट्सएप वीडियो शामिल हैं। इस जांच में यह देखा जाएगा कि हिंसा के दौरान गोली किसने चलाई, गोली किसे लगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या तथ्य सामने आए।

मृतकों के परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे
जांच के दौरान मृतकों के परिवारों से भी बयान लिए जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर ने सभी पक्षों को दोबारा नोटिस भेजा है और कहा है कि बयान दर्ज करने के बाद मृतक परिवारों से भी बयान लिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष और गहन होगी, और अखबारों में प्रकाशित खबरों और कटिंग को भी मामले में शामिल किया जाएगा ताकि हर पहलू स्पष्ट हो सके और हिंसा के सभी तथ्यों की पूरी तरह से जांच की जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static