संभल हिंसा: किसी के शरीर में बुलेट नहीं मिली...मारे गए युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 02:41 PM (IST)
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में चार युवकों की मौत हुई थी। उन चारों युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में यह पता चला है कि चारों युवकों के सीने में गोली लगी थी। लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान उनके शरीर में से कोई भी बुलेट नहीं मिली। क्योंकि गोली सीने को चीरते हुए पीठ से पार हो गई। पुलिस का दावा है कि हिंसा में मारे गए इन चारों युवकों को मौत पुलिस की गोली लगने से नहीं हुई है।
बुलेट मिलने पर होती है बैलिस्टिक जांच
अगर पोस्टमॉर्टम में बुलेट मिलती है, तो फोरेंसिक टीम बैलिस्टिक जांच से यह पता लगा सकती है कि बुलेट किस बोर की गन से चली। पुलिस बुलेट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डेड बॉडी की तस्वीरों को फोरेंसिक लैब भेजती है। लैब की रिपोर्ट इस मामले में निर्णायक मानी जाती है। लेकिन, अगर पोस्टमॉर्टम में बुलेट नहीं मिलती है, तो शरीर में बुलेट के एंटर और एग्जिट प्वाइंट्स से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गोली किस बोर की थी। लेकिन, यह अनुमान हमेशा सही नहीं होता और इसकी पुष्टि के लिए फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट की जरूरत होती है। वहीं, घटना स्थल से खोखा (spent cartridge) मिलता है, तो यह फोरेंसिक लैब से जांच करके पता लगाया जा सकता है कि यह खोखा किस बोर के वेपन से निकला था। पुलिस ने वेपन भी बरामद किया है, तो बैलिस्टिक जांच से यह भी पता चल सकता है कि खोखा उस वेपन से ही चला था या नहीं।
संभल हिंसा में गोली किस गन से चली?
संभल हिंसा में चारों युवकों की बॉडी से बुलेट नहीं मिली। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि गोली सीने से एंटर होकर पीठ से पार हो गई, लेकिन बुलेट का कोई निशान नहीं मिला। डॉक्टरों के अनुसार, गोली का एंट्री और एग्जिट प्वाइंट 9mm बोर की गोली जैसा नहीं लगता, जो आमतौर पर पुलिस के हथियारों में होती है। हालांकि, यह केवल डॉक्टरों का अनुमान है, और फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट इस पर अंतिम निर्णय देगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुख्य बिंदु
1. अयान को सीने में गोली लगी, जो लिवर से एंटर होकर पीठ से बाहर निकल गई। बुलेट नहीं मिलने से यह कहना मुश्किल है कि गोली किस बोर की थी। उसके घुटने और कोहनी पर घिसटने के निशान मिले हैं, जो भगदड़ के दौरान लगी चोटें हो सकती हैं।
2. बिलाल को भी सीने में गोली लगी और सीने से होते हुए पीठ में से निकल गई। बिलाल के शरीर में कोई बुलेट नहीं मिली। डॉक्टरों का अनुमान है कि गोली 315 बोर की हो सकती है, लेकिन वे यह स्पष्ट करते हैं कि यह पुलिस की 9mm गोली नहीं हो सकती।
3. नईम को भी सीने में गोली लगी और पीठ से बाहर निकल गई, लेकिन बुलेट रिकवर नहीं हुई। उसके शरीर में घुटने, कोहनी और दाहिने हाथ में चोटें हैं, जो भगदड़ के दौरान लगी हो सकती हैं।
4. कैफ को भी सीने में गोली लगी और पीठ से पार हो गई। शरीर में कोई बुलेट नहीं मिली। डॉक्टरों का कहना है कि यह गोली 9mm से अलग बोर की हो सकती है।