UP TET पेपर लीक का मुद्दा राज्यसभा में संजय सिंह ने उठाया कहा- SIT से कराई जाए जांच

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 01:04 PM (IST)

लखनऊ / नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने वर्ष 2017 से लेकर अभी तक पेपर लीक होने की वजह से उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित किए जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाते हुए शुक्रवार को इनकी जांच उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की। उच्च सदन में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए आप के संजय सिंह ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में 2017 में, 2018 में, 2020 और 2021 में कई परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। उच्च न्यायालय की एसआईटी बनाकर इन सारे मामलों की जांच कराई जाए, ताकि जिन छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है, उन्हें न्याय मिल सके।'' 

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में छात्र मेहनत करते हैं और तैयारी के बाद परीक्षा देने जाते हैं और कई ऐसे मौके आए कि प्रश्नपत्र उनके हाथ में आने के बाद पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने के कारण पिछले दिनों शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले भी कई परीक्षाएं पेपर लीक होने की वजह से स्थगित हो चुकी हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static