संजय यादव नियुक्त हुए इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस, कार्यवाहक का निभा रहे थे दायित्व

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 09:27 PM (IST)

प्रयागराजः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय यादव नियुक्त हुए हैं। कार्यवाहक यादव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य न्यायधीश के तौर पर नियुक्त किया है।

बता दें कि केंद्रीय विधि मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह नियुक्ति उनके शपथ ग्रहण व कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। बता दें कि इस वर्ष आठ जनवरी को वह जबलपुर HC से स्थानांतरित होकर इलाहाबाद HC के जज बने। यहां 14 अप्रैल से वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व निभा रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static